Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बेकाबू कार ने छात्रों समेत 12 लोगों को टक्कर मारी, दो गंभीर, सड़क जाम-हंगामा

Banda Road Accident

समरनीति न्यूज, बांदा : आज शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बांदा के ओरन कस्बे में छात्रों समेत कुल 12 लोगों को चपेट में ले लिया। दो छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद गुस्साए छात्रों और ग्रामीणों की भीड़ ने जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया।

गुस्साई भीड़ ने कार में की तोड़फोड़, सड़क पर पलटी

Banda Road Accident

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ओरन कस्बे में स्थित इंटर कालेज की छुटटी हुई थी। बताते हैं कि सभी छात्र स्कूल से निकलकर अपने घरों को जा रहे थे।

ये भी पढ़ें : Banda : बीटीसी Exam पास न कर पाने पर छात्रा ने दी जान

तभी अतर्रा की ओर से एक तेज रफ्तार कार छात्रों, आटो रिक्शा, बाइकों को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में जा घुसी। हादसे में राहगीर और छात्रों समेत 12 लोग घायल हो गए। घटना से वहां हड़कंप मच गया।

Banda Road Accident

सूचना पर तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल छात्र बुद्वविलास निवासी उतरवां, रोहित, प्रशांत, ओमकार, अमर कुशवाहा, लवकुश के अलावा राहगीर राजेश उतरवां, विनोद तेंदुरा, निर्मला बिसंडी, लवकुश चुहकापुरवा आदि को अस्पताल पहुंचाया।

Banda Road Accident

नजदीकी अस्पताल से डाक्टरों ने गंभीर हालत में छात्र बुद्वविलास और रोहित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे से आक्रोशित छात्रों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।

कार चालक मौके से हुआ फरार

काफी समय तक जाम की स्थिति रही। भीड़ कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे बीच सड़क पर लाकर पलट दिया। शार्ट सर्किट से उसमें आग भी लग गई। हालांकि, पुलिस ने समय रहते आग को बढ़ने से रोक दिया। बाद में मौके पर बिसंडा, कमासिन का फोर्स भी पहुंच गया।

Banda Road Accident

सीओ अतर्रा गवेंद्र पाल सिंह और एसडीएम अतर्रा रविंद्र कुमार ने किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद जाम खुल सका। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। वहीं कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हमीरपुर : नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर 3 दरिंदों ने किया गैंगरेप, तीनों अबतक फरार

हमीरपुर : नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर 3 दरिंदों ने किया गैंगरेप, तीनों अबतक फरार