मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम कल आ चुके हैं। स्थिति देर रात स्पष्ट हो गई है। बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े 272 से दूर है। ऐसे में बीजेपी बिना नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सरकार नहीं बना सकती है। इसलिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है। हालांकि, एनडीए की कुल सीटें 292 हैं जो सरकार बनाने के लिए बहुमत से ज्यादा है, लेकिन यह भी तय है कि अब सहयोगी दलों का बीजेपी को पहले से ज्यादा ख्याल रखना होगा। उनकी अपेक्षाएं ज्यादा होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना सहयोगियों के बीजेपी सरकार ज्यादा चल या दौड़ नहीं पाएगी।
नीतीश-चंद्रबाबू के बिना सरकार नहीं
दरअसल, बीजेपी समर्थित एनडीए (NDA) यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कुल 41 पार्टियां हैं। इसमें बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें तेलुगु देशम पार्टी यानी टीडीपी (TDP) को मिली हैं। आंध्र प्रदेश के नेता चंद्रबाबू नायडू की इस पार्टी को लोकसभा चुनाव में कुल 16 सीटें मिली हैं। वहीं बिहार के नेता नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) को 12 लोकसभा सीटें मिली हैं।
खिचड़ी सरकार में बढ़ेगा इनका रुतबा
बिहार की एक ओर पार्टी चिराग पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी है, जिसे 5 सीटें मिली हैं। इसके अलावा शिवसेना शिंदे गुट ने भी 7 सीटें जीती हैं। ऐसे में साफ है कि अगर इन लोगों के समर्थन से बीजेपी सरकार बनती है तो इनका रुतबा बढ़ेगा। ये नेता पहले से ज्यादा बढ़िया मंत्रालय चाहेंगे। ऐसे में देखना यह है कि अगले कुछ घंटों में ऊंठ किस करवट बैठता है। इतना तो तय है कि मोदी का बिना नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के अब प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है।
INDIA गठबंधन भी दो-दो हाथ को तैयार
उधर, इंडिया गठबंधन यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस (INDIA) में कुल 37 पार्टियां शामिल हैं, जिसे यूपी, बंगाल समेत हर ओर बढ़त मिली है। उत्साहित इंडिया गठबंधन एनडीए से दो-दो हाथ करने को तैयार है। राजनीति में कब क्या हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता। इसलिए अगले कुछ घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। एक बात तय है कि इस बार खिचड़ी सरकार ही बनेगी।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : ‘हवेली’ में आब्जर्वर की कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी, मची खलबली-होटल सील