समरनीति न्यूज, लखनऊ : Amroha : अमरोहा जिले के गजरौला में आज एक बेहद खलबली वाला घटनाक्रम सामने आया है। उड़ीसा के आब्जर्वर के कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी निकलने से हड़कंप मच गया। शिकायत पर डीएम से लेकर एसडीएम तक एक्टिव मोड पर आ गए। तुरंत ही अधिकारियों की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू हो गई। इसके बाद दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर स्थित गजरौला के उक्त होटल हवेली को सील कर दिया गया। साथ ही खाने और हड्डी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
अलमोड़ा से दिल्ली जा रहे थे उड़ीसा के आब्जर्बर
जानकारी के अनुसार उड़ीसा के आब्जर्वर श्रीश कुमार (सीनियर पीसीएस) अपने परिवार के साथ अलमोड़ा से दिल्ली जा रहे थे। शनिवार को रास्ते में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर वह हवेली होटल पर खाना खाने के लिए रुके। उनके साथ उनके बेटे हर्ष भी थे।
ये भी पढ़ें : UP : समाज को झकझोरने वाली खबर, करोड़पति परिवार की दो बुजुर्ग बहनों के शव टाॅप फ्लोर के तपते कमरे में मिले
खाने में उन्होंने कढ़ाई पनीर और दाल मखनी ऑर्डर किया। वेटर खाना लेकर आया और जब अधिकारी और उनके बेटे ने खाना शुरू किया तो अचानक कढ़ाई पनीर में मुर्गे की बड़ी हड्डी आ गई। हड्डी देखकर अधिकारी का मूड खराब हो गया। उन्होंने स्टाफ को डांटा।
खाद्य टीम ने नमूने भरे, होटल किया सील
फिर अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी को भी जानकारी दी। इसके बाद कुछ ही देर में मंडी धनौरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाने में निकली हड्डी का नमूना भी लिया। इसके बाद होटल को सील कर दिया गया। एसडीएम का कहना है कि फिलहाल होटल को बंद करा दिया है। खाने और हड्डी का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक 54% मतदान