Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पहुंचे निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षकों ने जांची तैयारियां, दिए ये निर्देश..

special observers reached Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए बांदा में तैयारियों जारी हैं। आज तैयारियों को जांचने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से विशेष सामान्य प्रेक्षक अजय वी नायक, विशेष पर्यवेक्षक व्यय राजेश टुटेजा तथा विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह बांदा पहुंचे। प्रेक्षकों की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में मंडल के सभी निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक संपन्न हुई।

सर्किट हाउस में हुई बैठक

बैठक में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 48-बांदा की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती वी कलाईराशि, पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास तथा व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती तथा हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रियंका दास एवं व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक भी उपस्थित रहे।

“मोदी जीते को अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और योगी को निपटाएंगे”-अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला

विशेष प्रेक्षकों ने बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष कराने की समीक्षा की। बैठक में बांदा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने तैयारियों की जानकारी दी। प्रेक्षकों ने निर्देश दिए कि सकुशल चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी की जाएं। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें : यूपी मौसम विभाग का अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक प्रदेश के इन जिलों में आंधी-बारिश..