Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

मेरठ में कोचिंग सेंटर की छत से युवती ने लगाई छलांग, मौत हुई लेकिन पहचान नहीं

समरनीति न्यूज, मेरठः शहर के एक कोचिंग सेंटर की छत से कूदकर एक युवती ने जान दे दी। मरने वाली युवती की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मरने वाली युवती कौन थी इसका पता नहीं चल पाया है।

बताते हैं कि शहर के थाना सिविल लाइन्स में नेहरू रोड पर स्थित एक कोचिंग की छत पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। युवती की पहचान होने के बाद ही मामले का सही खुलासा हो पाएगा।