लखनऊ के एसएसपी बने कलानिधि नैथानी, दीपक मिश्रा भेजे गए पीएसी
by admin
कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ।
समरनीति न्यूज, लखनऊः बरेली के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी अब राजधानी लखनऊ के एसएसपी होंगे। कालनिधि नैथानी को लखनऊ का एसएसपी बनाया गया है। वहीं अबतक एसएसपी लखनऊ रहे दीपक मिश्रा को गाजियाबाद पीएसी में स्थानांतरित कर दिया गया है। वे 1 साल से ज्यादा समय तक लखनऊ रहे।