
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने आज स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने मांग की है कि बड़ी गाड़ियों का ठहराव प्लेट फार्म नंबर-1 पर किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि अभी ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म नंबर-2 पर होता है, जो कि छोटा है।
ट्रेन पर चढ़ने में महिला यात्रियों और बच्चों को होती हैं दिक्कतें
इससे ज्यादातर जनसाधारण कोच व एसी कोट प्लेटफार्म से बाहर हो जाते हैं। इससे महिलाओं यात्रियों और बच्चों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कतें होती हैं। साथ ही खतरा भी बना रहता है। इस अवसर पर संतोष गुप्ता अनशनकारी, महेश गुप्ता, संजीव सेठ आदि मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा में व्यापारी नेताओं ने सरकार के इस फैसले का किया विरोध..
बांदा में व्यापारी नेताओं ने सरकार के इस फैसले का किया विरोध..
Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..
