
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में स्वराज कालोनी के पास एक गोवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर गौरक्षा समिति के लोगों ने जाम लगाने गाया। हालांकि, जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने जाम लगा रहे लोगों को समझाकर शांत कर दिया। पुलिस ने गोवंश के कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्वराज कालोनी गली नंबर-2 के पास का मामला
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। एएसपी शिवराज का कहना है कि जांच की जा रही है कि किस गोपालक का गोवंश हाल के दिनों में मरा है। यह भी पता किया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोवंश की लगभग उम्र 1 माह ज्ञात हुई है।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..
जानकारी के अनुसार यह मामला स्वराज कॉलोनी की गली नंबर-2 के पास का है। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही देर में समझा-बुझाकर शांत कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच किया शांत, जांच शुरू
गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष महेश प्रजापति का कहना है कि स्वराज कॉलोनी गली नंबर-2 के पास बछड़े का कटा सिर मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा में कोहरे में संपर्कक्रांति एक्सप्रेसस की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत-युवक की हादसे में..
Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..
बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार
UP: मौसम विभाग की चेतावनी, लखनऊ समेत 25 जिलों में रहेगा घना कोहरा, 25 से बढ़ेगी ठंड..
‘थैंक्यू योगी जी..’ मुस्लिम परिवार ने सिराज एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का जताया आभार
