Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी ने किया नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ बने प्रस्तावक

PankajChaudhary files nomination for BJP state president CMYogi becomes proposer

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): यूपी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए सांसद पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले विनोद तावड़े खुद पंकज चौधरी को लेकर दिल्ली से लखनऊ पहुंचे।

PankajChaudhary files nomination for BJP state president CMYogi becomes proposer

अब फिलहाल तो यही माना जा रहा है कि पंकज ही यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। मगर जबतक अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हो जाती, कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Pankaj Chaudhary files nomination for UP BJP President-CM Yogi becomes proposer

यह सवाल अब भी है कि पंकज चौधरी ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे या बीजेपी कोई सरप्राइज देगी। यह बात इसलिए कही जा रही हैं क्यों अबतक जिसका नाम रेस में होता है, पार्टी उसपर कम ही दांव लगाती है। बताते चलें कि पंकज चौधरी महाराजगंज के कई बार के सांसद हैं। इस समय केंद्र में मंत्री भी हैं।

ये भी पढ़ें: UP BJP: नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी सबसे आगे-नामांकन आज, लखनऊ में मंत्रियों का जमघट

UP BJP: नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी सबसे आगे-नामांकन आज, लखनऊ में मंत्रियों का जमघट