Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

UP: सनातन की छांव में नूरजहां..तीन तलाक से बिखरी जिंदगी को धर्मपाल ने संवारा, एक-दूजे के हुए

Bareilly Under shadow of Sanatan Noorjahan

समरनीति न्यूज, लखनऊ: तीन तलाक ने जिंदगी के संघर्ष की तपन में सबकुछ झुलसा दिया। बिखरी जिंदगी को संवारने के लिए नूरजहां ने सनातन की छांव में आने का फैसला लिया। धर्मपाल उनकी जिंदगी में बड़ा सहारा बनकर आए। अब दोनों हिंदू रीति-रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंधकर साथ जीवन गुजारने की राह पर चल पड़े हैं।

पहले पति ने 3 तलाक से टूट चुकी थीं नूरजहां

यह घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के बरेली का है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक और मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया है। धर्मपाल संग सात फेरे लेकर नूरजहां अब पूनम बन गईं हैं। बरेली के सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों के विवाह की रस्में पूरी कराईं।

धर्मपाल ने हाथ थामा तो जैसे संवर गया जीवन

दरअसल, तीन तलाक के बाद इस मुस्लिम लड़की का जीवन बर्बाद हो चुका था। ऐसे में धर्मपाल ने हाथ थामा। अब दोनों ने नया जीवन शुरू किया है। दरअसल, नूरजहां तीन तलाक से पीड़ित थीं। उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी थी। ऐसे में धर्मपाल उनकी जिंदगी मेंआए।

पूर्व पति ने एक झटके में दे दिया था 3 तलाक

इसके बाद नूरजहां ने नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया।पूनम (पहले नूरजहां) मूलरूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। बोलीं, सनातन में महिलाओं को मिलता है पूरा सम्मान वहीं उनके पति बरेली के शाही इलाके में रहते हैं।

ये भी पढ़ें: जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

महिला का कहना है कि उनके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने जीवन मेंतमाम मानसिक और सामाजिक संघर्षों का सामना किया। जीवन से निराश हो चुकी थीं।

बोलीं- सनातनी बनने से हो रही है बेहद खुशी

UP: Noorjahan embraced Sanatan Dharma new life with Dharampal

मगर तभी धर्मपाल उनकी जिंदगी में आए। पूनम (पहले नूरजहां) का कहना है कि सनातन धर्म अपनाने के बाद वह बेहद खुशी महसूस कर रही हैं। सनातन में महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है। आज धर्मपाल से प्यार पाकर वह पुरानी तकलीफों को भूलती सी जा रहीं हैं। बीते 7-8 महीने से दोनों साथ रह रहे हैं। अब एक नए जीवन की शुरूआत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Sitapur : हिंदू बनीं मुस्कान, इजरायल में लड़कियों से हमास की बर्बरता से हुई आहत..

Sitapur : हिंदू बनीं मुस्कान, इजरायल में लड़कियों से हमास की बर्बरता से हुई आहत..

क्या आप जानते हैं! यूपी का एक ऐसा जिला जो दो राज्यों में फैला..

झांसी-भोपाल: वाणिज्यकर अधिकारी के यौन उत्पीड़न में डिप्टी कमिश्नर बर्खास्त, यह है पूरा मामला..

जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

यूपी पुलिस: दरोगा लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, पढ़ें पूरी खबर..

मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, यूपी में अगले 48 घंटों में बड़ी तेजी से बदलेगा मौसम