
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के दुरेड़ी में दिवारी नृत्य कार्यक्रम में महिला-पुरुष कलाकारों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम वार्ड-16 के ग्राम इंद्रापुरवा दुरेड़ी में संपन्न हुआ।
बालिकाओं ने दिखाया शानदार नृत्य कौशल
कार्यक्रम में दीवारी नृत्य के कलाकारों की अद्भुत कला प्रदर्शन देखने वालों ने दांतों तले ऊंगलियां दबा लीं। दरअसल, बुंदेलखंड के ऐतिहासिक दीवारी नृत्य का अपना समृद्ध इतिहास है। यह नृत्य कौशल शौर्य, श्रृंगार और हास्य-विनोद से भरपूर होता है। शारीरिक फुर्ती, लय और भाव-भंगिमाओं से नृत्य कलाकार अपनी कहानी कहते हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा में अवैध प्लाटिंग, अजीत गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता को प्राधिकरण ने थमाया नोटिस, कार्रवाई तय
ये भी पढ़ें: बांदा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का खुलासा-तीन फ्राड मैनेजर गिरफ्तार-डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी..
बांदा नटराज संगीत महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम, बच्चों ने भी दिखाई प्रतिभाएं
बांदा-चित्रकूट: बाल नृत्यांगनाओं ने दी लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति-खूब बजीं तालियां
बांदा में गंगा उत्सव पर महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
