
समरनीति न्यूज, डेस्क: Actor Dharmendra Passed Away: बॉलीवुड से एक बेहद दुखी करने वाली खबर सामने आ रही है। महान अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह बीते कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें 12 नवंबर को अस्पताल से घर लाया गया था।
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल में जन्में थे महान अभिनेता
पंजाब के साहनेवाल गांव में जन्मे अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उन्होंने अपने 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकार्ड बनाया।
ये भी पढ़ें: Lucknow : धर्मेंद्र और सीएम योगी की मुलाकात, काफी खुश नजर आए मुख्यमंत्री..
दरअसल, 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे हेडसम एक्टर में शामिल रहे। उन्हें ही-मैन की उपाधि भी मिली।
सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकार्ड-एक से बढ़कर एक फिल्में दीं
उनकी फिल्म ‘आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के ने 60 के दशक में धूम मचा दी। इसके बाद धर्मेंद्र को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर अभिनेता असरानी, 84 साल की उम्र में निधन
फिल्में शोले से लेकर यमला पगला दीवाना तक सभी फिल्मों में लोगों ने उन्हें दिल से पसंद किया। धर्मेंद्र ऐसे अभिनेता रहे जिन्होंने लाखों-करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज किया।
महान अभिनेता की जल्द रिलीज होने वाली है फिल्म ‘इक्कीस’
जल्द ही उनकी एक फिल्म अगस्त्य नंदा की “इक्कीस” रिलीज होने वाली है। दरअसल, दिग्गज अभिनेता को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 12 नवंबर की सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्टार्ज, अब घर पर करेंगे आराम
ये भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र की हालत ठीक हो रही..बेटी एशा देओल बोलीं..’गलत अफवाह न फैलाएं…’
Lucknow : धर्मेंद्र और सीएम योगी की मुलाकात, काफी खुश नजर आए मुख्यमंत्री..
अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्टार्ज, अब घर पर करेंगे आराम
अभिनेता धर्मेंद्र की हालत ठीक हो रही..बेटी एशा देओल बोलीं..’गलत अफवाह न फैलाएं…’
महान अभिनेता धर्मेंद्र लखनऊ पहुंचे, झलक पाने को उमड़ी भीड़-10 दिन रुकेंगे..
