Wednesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्टार्ज, अब घर पर करेंगे आराम

Actor Dharmendra's new restaurant name will be Hee-Man

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Actor Dharmendra) अस्पताल से डिस्टार्ज हो गए हैं। उनकी तबीयत में सुधार है। उन्हें एंबुलेंस में डिस्चार्ज कराकर बॉबी देओल (Bobby Deol) घर ले गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। अब वह घर पर आराम करेंगे। घर पर ही उनका इलाज चलेगा। डाॅक्टर्स का कहना है कि परिवार की यही मर्जी थी।

सेहत में पहले से काफी सुधार-घर पर करेंगे आराम

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अभिनेता धर्मेंद्र का इलाज करने वाले डॉ. प्रतीत समदानी ने यह जानकारी दी है। बताते चलें कि 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। अब तबीयत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

डाॅक्टर्स ने भी की अपील अफवाहों पर न दें ध्यान

डाॅक्टर्स ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। भगवान से प्रार्थना करें कि अभिनेता धर्मेंद्र जल्द से जल्द और स्वस्थ हो जाएं। बताते चलें कि अपने प्रिय अभिनेता की सेहत को लेकर उनके फैंस लगातार चिंतित हैं। सभी उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। बताते चलें कि कुछ न्यूज चैनल्स ने झूठी खबरें प्रकाशित कर दी थीं। इसे लेकर देओल फेमिली काफी नाराज हुई थी।

ये भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र की हालत ठीक हो रही..बेटी एशा देओल बोलीं..’गलत अफवाह न फैलाएं…’  

ये भी पढ़ें: महान अभिनेता धर्मेंद्र लखनऊ पहुंचे, झलक पाने को उमड़ी भीड़-10 दिन रुकेंगे..

अभिनेता धर्मेंद्र की हालत ठीक हो रही..बेटी एशा देओल बोलीं..’गलत अफवाह न फैलाएं…’

Lucknow : धर्मेंद्र और सीएम योगी की मुलाकात, काफी खुश नजर आए मुख्यमंत्री..

महान अभिनेता धर्मेंद्र लखनऊ पहुंचे, झलक पाने को उमड़ी भीड़-10 दिन रुकेंगे..

Hema Malini : ‘हम ऐसे लोग नहीं हैं..’, धर्मेंद्र के बेटों, सनी-बॉबी के साथ रिश्तों पर बोलीं हेमा मालिनी

Bollywood: शबाना आजमी संग Kissing सीन पर धर्मेंद्र बोले-मेरे एक Kiss ने सबको हिला डाला

मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..