
समरनीति न्यूज, डेस्क: भोपाल में मॉडलिंग कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक माॅडल की पहचान मध्यप्रदेश के सागर जिले के मंडीबामोरा की खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) के रूप में हुई है। वह कई साल से भोपाल में रहकर माॅडलिंग कर रही थीं। परिजनों का आरोप है कि कासिम हुसैन ने राहुल बनकर खुशी से दोस्ती की थी। फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
बाॅयफ्रेंड कासिम ने राहुल बनकर खुशी को प्रेमजाल में था फंसाया

बताते हैं कि सोमवार को उनका बाॅयफ्रेंड कासिम भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था। बाद में वहां से भाग गया। युवती ने वहां दम तोड़ दिया था। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती गर्भवती थी। परिजनों का आरोप है कि युवती खुशबू के गले, शरीब व प्राइवेट पार्ट और कंधे पर गंभीर चोटों के निशान हैं।
पढ़ाई छोड़कर की माडलिंग, लाखों फाॅलोअर-अब सबकुछ खत्म

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी कासिम हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि खुशी ने पढ़ाई छोड़कर माॅडलिंग शुरू की थी। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फाॅलोअर थे। कासिम नाम के युवक के साथ उनकी दोस्ती थी। परिजनों ने आरोपी पर लव-जिहाद का आरोप भी लगाया है।
पीएम रिपोर्ट में माॅडल के गर्भवती होने की बात आई सामने

पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। एसीपी आदित्यराज ठाकुर का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती कासिम नाम के युवक के साथ करोंद क्षेत्र में लिव-इन-रिलेशन में रहती थी। कासिम ही उसे लेकर उज्जैन गया था और वहां से लौटते समय सोमवार तड़के उसकी तबीयत बिगड़ी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में माॅडल के गर्भवती होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: माॅडल ने जिसके लिए बदला धर्म, उसी आशिक ने बेरहमी से किया कत्ल, टैटू-टी शर्ट ने खोले राज तो..
ये भी पढ़ें: Model किम कार्दशियन ने खिंचाई रात में पूल पर बेहद बोल्ड Photos, फैंस ने दातों तले दबाईं ऊंगलियां
माॅडल ने जिसके लिए बदला धर्म, उसी आशिक ने बेरहमी से किया कत्ल, टैटू-टी शर्ट ने खोले राज तो..
कौन है यह प्लस साइज माॅडल? जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा, पढ़िए पूरी खबर..
Divya Pahuja : पीठ पर टैटू से माॅडल दिव्या पाहुजा की पहचान, नहर में मिली लाश
Model किम कार्दशियन ने खिंचाई रात में पूल पर बेहद बोल्ड Photos, फैंस ने दातों तले दबाईं ऊंगलियां
Actress ब्रूना अब्दुल्लाह Hot Photos को लेकर सुर्खियों में छाईं
41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..
