Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता

in Mahoba deadbodies of 3 sisters found in well

समरनीति न्यूज, महोबा: बुंदेलखंड के महोबा जिले से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में तीन सगी बहनों के शव कुएं से बरामद हुए हैं। बताते हैं कि तीनों घर के बाहर से खेलते हुए अचानक गायब हुईं थीं। गांव के लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

उधर, सूचना पर महोबा एसपी प्रबल प्रताप सिंह व अपर एसपी वंदना सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, आरी गांव के रम्मू अहिरवार की तीन बेटियां 7 वर्षीय रूचि, 5 वर्षीय पुष्पा व 3 वर्षीय दीक्षा बीती शाम घर के बाहर खेल रही थीं।

घटना को संदिग्ध मान रहे ग्रामीण

बाद में तीनों बहनें लापता हो गईं। काफी देर तक परिवार के लोगों ने तलाश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों के साथ बच्चियों की तलाश शुरू की। बाद में ललौनी रोड पर एक खेत में बने कुएं में तीनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: Mahoba: महोबा के आबकारी अधिकारी निलंबित, Video हुआ था वायरल.. 

ये भी पढ़ें: Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री

Mahoba: महोबा के आबकारी अधिकारी निलंबित, Video हुआ था वायरल..

Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री

यूपी: ललितपुर जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर निलंबित-डिप्टी जेलर सस्पेंड

झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप

बांदा में सांप ने दो महिलाओं को काटा, एक की मौत-दूसरी की हालत गंभीर

बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..