Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन ने कहा “बिहार चुनाव में भी धांधली-भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत”

Former minister Naseemuddin Siddiqui said that Bihar elections were rigged

मनोज सिंह शुमाली, बांदा: कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज बिहार चुनाव को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भी महाराष्ट्र की तरह ही धांधली हो रही है। बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत है। इस मिलीभगत से चुनावों में कई तरह की धांधलियां हैं। मतदाताओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

कहा-बिहार चुनाव में 65 लाख वोटरों के नाम काटे

पूर्व मंत्री सिद्दीकी बांदा में अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने चुनावों में धांधली के सबूत देश के सामने रखे थे। मगर भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने देशवासियों से झूठ बोला। जनता को धोखा दिया। पूर्व मंत्री ने बांदा की समस्याओं को लेकर भी बात की। कहा कि उनके मंत्री रहते बांदा में कई बड़े काम हुए।

केन नदी के तटबंध की दुर्दशा पर भी उठाए सवाल

मेडिकल कॉलेज, केन नदी में तटबंध, इंजीनियरिंग कॉलेज, रिंग रोड बनाई गईं। आज इन कार्यों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन नदी पर बने तटबंध की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब शहर के हजारों मकान डूब जाएंगे। इस पत्रकारवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..

BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..

फतेहपुर में राहुल गांधी, दलित हरिओम बाल्मीकि के परिवार से मिले-बांटा दुख-दर्द

लखनऊ में बसपा की रैली: मायावती का सपा और कांग्रेस पर हमला-भाजपा की तारीफ 

UP BJP: 2027 में मौजूदा भाजपा विधायकों की दावेदारी आसान नहीं, देनी होगी अग्नि परीक्षा..

क्या संजय निषाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन..?

Lucknow: राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग-अजय राय ने गृहमंत्री को लिखा पत्र