समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की एक महिला ने दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया है। महिला ने दरोगा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि दरोगा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अलग-अलग जगहों पर कई बार संबंध बनाए। आरोपी दरोगा बरेली में तैनात है।
बरेली में है दरोगा की तैनाती और लोनी में मुकदमा
दरोगा के खिलाफ लोनी थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर हुआ है। पूरा मामला 2019 जुड़ा है। बताते हैं कि महिला ने साहिबाबाद थाने में झगड़े का मुकदमा लिखाया था।
महिला की रिपोर्ट की विवेचना से हुई जान-पहचान
वहां तैनात दरोगा जय सिंह निगम ने मामले की जांच की। इसी बीच महिला से संपर्क हो गया। महिला का आरोप है कि विवेचना के दौरान दरोगा ने उससे अलग-अलग स्थानों पर कई बार दुष्कर्म किया। कहा कि दरोगा दबाव में लेकर संबंध बनाता रहा।
ये भी पढ़ें: यूपी: मेरठ में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या-रंजिश में हुई वारदात से हड़कंप
फिर 2023 में वह दरोगा का तबादला हो गया। लोनी की वंथला चौकी प्रभारी बना दिया गया। महिला का आरोप है कि दरोगा ने वहां भी उससे दबाव में लेकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर किया..
महिला का आरोप है कि दरोगा ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर उससे आर्यसमाज से शादी भी की है। महिला का कहना है कि जब उसने साथ रहने की बात कही तो उसने धमकियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने कोर्ट की मदद से दरोगा पर मुकदमा कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात…सुबह होते ही मौत-75 के वृद्ध ने 35 की महिला से की..
UP: सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात…सुबह होते ही मौत-75 के वृद्ध ने 35 की महिला से की..
यूपी में आज बरेली में हाई अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर चौकसी, इंटरनेट बंद-ड्रोन से निगरानी
Kanpur : दरोगा की करतूत, लड़की से बोला- घर आ जाओ-अकेला हूं, खा नहीं जाऊंगा.., चैट वायरल-सस्पेंड
आजम खां ने कहा, ‘बेवकूफ हूं, मगर इतना भी नहीं’, बसपा में जाने के सवाल पर दिया जवाब
बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-3 ग्राहक और संचालक गिरफ्तार