Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में सब्जी की खौलती कढ़ाही में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत 

Banda hospital

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना में एक 3 साल की बच्ची की खौलती सब्जी वाली कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के टोला कला गांव में हुई। वहां पितर मिलन कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। परिजन इलाज के लिए बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पितृ मिलन कार्यक्रम की चल रही थीं तैयारियां

जानकारी के अनुसार, रज्जू प्रसाद उर्फ बबलू के घर में पितृ मिलन कार्यकम की तैयारी चल रही थी। वहां 3 वर्षीय बच्ची कोमल खेलते समय खौलती हुई सब्जी से भरे भगौने मे गिर गई। घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: सनसनी: बांदा में क्योटरा में रेलवे पटरी पर महिला का शव मिला-छानबीन में जुटी पुलिस   

Banda: अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली एड्स जागरूकता रैली

बांदा में शिक्षकों का काले कपड़ों में बड़ा प्रदर्शन-प्रधानमंत्री को ज्ञापन

बांदा क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी-दिग्गजों ने की चर्चा-परिचर्चा

Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला