Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: सीतापुर में भीषण हादसे में भाजपा नेता के बहनोई समेत तीन लोगों की मौत

Major accident in three people including brother-in-law of BJP leader died in Sitapur

अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: सीतापुर में आज मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें भाजपा नेता के बहनोई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर शहर से सटे इलाके में हुआ। हादसे के बाद काफी देर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बहुगुणा चौराहे से आगे आवास विकास के पास हादसा

जानकारी के अनुसार, बहुगुणा चौराहे से आगे आवास विकास के पास हेमपुरवा निवासी सुधाकर मिश्र (42) सीमेंट की बोरियां लेकर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। उनके साथ मजदूर रामगोपाल (38) और एक अन्य व्यक्ति भी था। बताते हैं कि इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली को महोली की ओर से आ रहे ट्रक ने ओवरब्रिज से उतरते ही पीछे से तेज टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद तीनों को रौंदता निकल गया ट्रक

इससे ट्रैक्टर चालक और दो लेबर सड़क पर गिरे। तेज रफ्तार ट्रक सभी को रौंदता हुआ निकल गया। मृतकों में जिला पंचायत सदस्य मनोज तिवारी के बहनोई सुधाकर मिश्र, लेबर रामगोपाल और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर यातायात चालू कराया

मौके पर पहुंचे एएसपी (नार्थ) आलोक सिंह और सीओ सिटी विनायक भोंसले, नगर कोतवाल अनूप शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। लगभग आधा घंटे यातायात बाधित रहा। शवों को हटाकर यातायात चालू कराया गया। बताते हैं कि ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीतापुर: प्रधान और दो सचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा-पढ़ें पूरी खबर.. 

ये भी पढ़ें: यूपी: 4 माह की प्रेग्नेंट महिला से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस-अस्पताल में पीड़िता

UP: संत प्रेमानंद महाराज जी ने स्‍टीमर पर बैठकर देखी बाढ़ की विभीषिका, कही यह बात..

सीतापुर: प्रधान और दो सचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा-पढ़ें पूरी खबर..

यूपी: 4 माह की प्रेग्नेंट महिला से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस-अस्पताल में पीड़िता

यूपी: मऊ विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल, कोर्ट से राहत

यूपी: IPS अफसरों के ताबड़तोड़़ तबादले, राजीव सबरवाल बने DG प्रशिक्षण, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..