Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ABVP कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन 

ABVP workers demonstrated by taking out torchlight procession in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बांदा में प्रदर्शन हुआ। विरोध स्वरूप एबीवीपी कार्यकर्ताओं जेएन कालेज से महाराणा प्रताप चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला। घटना के विरोध में नाबेबाजी की। साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दिव्यांशु मिश्रा, स्वतंत्र साहू, नीतीश निगम, सुभाष त्रिपाठी, रजत त्रिवेदी, श्लोक द्विवेदी, अर्पित द्विवेदी, युवराज सिंह, योगेश चंदेल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा  

ये भी पढ़ें: लखनऊ: ABVP कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका-मुर्दाबाद के लगाए नारे

लखनऊ: ABVP कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका-मुर्दाबाद के लगाए नारे

बाराबंकी: हंगामा-लाठीचार्ज-कार्रवाई..ABVP कार्यकर्ताओं व LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, CO-कोतवाल हटे

UP : नंदिनी राजभर की हत्या, ओपी राजभर की पार्टी की थीं महासचिव

बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा