Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

शर्मनाक: बांदा ADM के स्टेनों का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को गालियां देते Video वायरल..

Banda: Now video of ADM's steno abusing teacher in school goes viral..

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अधिकारी और कर्मचारियों के कुछ न कुछ कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। एक एडीएम ने पत्नी को अवैध रूप से बने अस्पताल में पार्टनर बनाकर खेल कर दिया। वहीं अब एडीएम के स्टेनो का एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को भद्दी-भद्दी गालियां देते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सेंटमेरी स्कूल का बताया जा रहा वीडियो

दरअसल, एक वीडियो बांदा में बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति सेंटमेरी स्कूल में शिक्षक को गालियां देते दिखाई दे रहा है। यह वीडियो बांदा एडीएम के स्टेनो का बताया जा रहा है। स्टेनो का नाम शाकिर अहमद है।

ये भी पढ़ें: बांदा: शिवकृष्ण अस्पताल और प्रशासनिक गठजोड़ के काले कारनामे का ‘समरनीति न्यूज’ ने दो साल पहले ही कर दिया था खुलासा

हालांकि, स्कूल ने जिलाधिकारी जे. रीभा से मामले की शिकायत भी की थी। हालांकि, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोग वीडियो देखने के बाद स्टेनो के बर्ताव की काफी निंदा कर रहे हैं।

स्टेनों की पत्नी इसी स्कूल में टीचर..

बताते हैं कि स्टेनों की पत्नी इसी स्कूल में शिक्षिका थीं। कुछ दिन पहले लापरवाही की बात कहते हुए स्कूल से उन्हे हटा दिया गया। कहा जा रहा है कि यह बात मई माह की है। इसके बाद गुस्साए स्टेनो ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य (फादर) के सामने शिक्षक को गंदी गालियां दीं। इस बात की भी परवाह नहीं की, कि आसपास क्लास में फीमेल स्टाफ है।

डीएम से शिकायत-कार्रवाई कुछ नहीं

उधर, मामले में सेंट मेरीज स्कूल प्रधानाचार्य फादर डेविड का कहना है कि एडीएम के स्टेनो शाकिर बाबू की पत्नी स्कूल में शिक्षिका थीं। कहा कि उन्हें परीक्षा के दौरान कक्ष से बाहर टहलता देख कोआर्डीनेटर ने डांटा था। इसी बात पर शाकिर बाबू ने कार्यालय में आकर शिक्षक को गालियां देते हुए जूता मारने जैसे अपशब्द कहे। स्कूल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाकिर बाबू की पत्नी से 8 जुलाई को इस्तीफा ले लिया गया था।

ये भी पढ़ें: फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: बांदा: शिवकृष्ण अस्पताल और प्रशासनिक गठजोड़ के काले कारनामे का ‘समरनीति न्यूज’ ने दो साल पहले ही कर दिया था खुलासा

बांदा: शिवकृष्ण अस्पताल और प्रशासनिक गठजोड़ के काले कारनामे का ‘समरनीति न्यूज’ ने दो साल पहले ही कर दिया था खुलासा

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

सीएम योगी पहुंचे जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के घर-सेहत का हाल जाना

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन गिरफ्तार, कई माॅडल रेस्क्यू

यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले

यूपी: महिला अधिकारी का यौन शोषण मामले में मथुरा के उपायुक्त (राज्य कर) समेत 7 अफसर सस्पेंड