

समरनीति न्यूज, बांदा: अपना दल (एस) के बड़े नेताओं के बेहद खास कहे जाने वाले और विवादों से घिरे रहने वाले बांदा के एडीएम राजेश वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनकी एक फोटो का वायरल होना। इस फोटो में एडीएम हाथ में कीमती शराब की बोतल उठाए हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में दो और लोग दिखाई दे रहे हैं।
प्रमोशन के बाद भी चार साल से जमे हैं ADM
दरअसल, एडीएम राजेश वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। अवैध खनन में हिस्सेदारी के आरोप भी लगे हैं। कहा जाता है कि अपना दल (एस) के बड़े नेताओं के एडीएम काफी करीब हैं। यही वजह है कि बांदा में सिटी मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रहते हुए प्रोन्नति से एडीएम बन गए।
अवैध खनन और दूसरे गंभीर आरोप भी लगे
इसके बाद भी फतेहपुर हुए तबादले को रुकवाकर बांदा में ही चार साल से जमे हैं। एक फरियादी की पिटाई करने और बीडीए में रहते हुए हाॅस्पिटल को ग्रीन बेल्ट पर बनवाने जैसे आरोप एडीएम पर लगते रहे हैं। फिल्हाल अपनी फोटो को लेकर एडीएम चर्चा में हैं। एडीएम से उनकी फोटो को लेकर बात करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें: बांदा ADM के खिलाफ महिला नेत्री का धरना, यह है पूरा मामला..
मगर संर्पक नहीं हो सका। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोटो में नजर आने वाले दूसरे व्यक्ति अरुणेश पटेल ने सफाई दी है। कहा है कि साहब (एडीएम) शराब नहीं पी रहे थे। वह तो हाथ में लेकर सिर्फ ब्रांड पूछ रहे हैं, मैं पी रहा था। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ इसकी पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें: सस्पेंड हुआ सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा का गनर, गरीब फरियादी की पिटाई का मामला..
ये भी पढ़ें: यूपी: ACMO समेत 3 डाॅक्टर सस्पेंड, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का ताबड़तोड़ एक्शन
यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने निकांत जैन को किया गिरफ्तार
