Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मेधावियों का सम्मान-सदर विधायक ने विद्यार्थियों को दिए मेडल-प्रशस्तिपत्र

Honoring meritorious students in Banda-Sadar MLA gave certificates and medals to students

समरनीति न्यूज, बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में मेधावियों को सम्मानित किया। सभी मेधावियों को 1-1 लाख रुपए और टैबलेट तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में भी मेधावियों का सम्मान हुआ। बुंदेलखंड के बांदा जिले में भी मेधावियों को सम्मानित कर उन्हें सफलता के मार्ग पर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम

Honoring meritorious students in Banda-Sadar MLA gave certificates and medals to students

इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें सफलता के मंत्र दिए। विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों को निरंतर सफलता के मार्ग पर बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए यह पहल की है।

जिले के मेधावियों को मिली नई प्रेरणा

यह निश्चित रूप से विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी। मेधावियों के सम्मान का यह कार्यक्रम बांदा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी जे.रीभा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा प्लेन क्रैश-242 यात्री थे सवार-देखें Photos:

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे विमान में सवार 

Banda: 8वें दिन आंखों में दर्द समेटे दुनिया छोड़ गई 3 साल की मासूम, कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता..