Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: यूपी में अगले 3 दिन बारिश-वज्रपात, गर्मी से मिलेगी राहत-इन 60 जिलों के लिए अलर्ट

Heavy rain in Lucknow-Kanpur, hail also fell-mercury dropped- weather became pleasant

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार से लेकर से अगले तीन दिनों तक पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश और हवाओं से मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के लगभग 60 जिलों में हल्की बूंदा-बांदी और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी। पारा लुढ़केगा और गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों के 60 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबादी का अलर्ट है।

इन जिलों में आज सुबह से शुरू बारिश

up rain alert News

इन जिलों में गरज-वज्रपात के आसार

लखनऊ, बांदा और आसपास आज कई जिलों में बारिश हो रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 29 मई से प्रदेश में दो-तीन दिनों तक बूंदाबांदी और तेज हवाओं का असर रहेगा।

UP Weather News :

बिजनौर-मुरादाबाद और झांसी में भी..

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, बांदा, अमरोहा, मुरादाबाद, फतेहपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, महाराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर,

Rain-drenched rain-hail and lightning warning in UP from today till tomorrow

अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, इटावा, औरैया, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम, महोबा, झांसी, ललितपुर बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, हमीरपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, बाराबंकी व आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: कानपुर पहुंचे सीएम योगी-पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां परखीं, दिए ये निर्देश..

ये भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन

लखनऊ में 6 डॉल्फिन मिलीं, वन विभाग ने रेस्‍क्‍यू कर घाघरा में छोड़ा