Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News: बांदा में खड़े ट्रक में घुसा टेंपो, दो लोगों की मौत-चार घायल

Banda accident

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक टेंपो खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। इससे टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। सीओ सदर राजवीर सिंह ने इसकी जानकारी दी। सीओ ने बताया कि संबंधित ट्रक को कब्जे में लिया गया है। अपडेट जारी है..

ये भी पढ़ें: बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई 

ये भी पढ़ें: यूपी: 27 पुलिस उपाधीक्षकों (CO) के तबादले, लखनऊ-कानपुर-मेरठ-मुरादाबाद में सीओ बदले..

ये भी पढ़ें: बांदा में प्रदर्शनी के झूले में करंट उतरा-किशोरी और आपरेटर की तबीयत बिगड़ी 

बांदा में बड़ी घटना: महिला और दो बेटियों को ट्रक ने रौंदा-दो की मौत, एक की हालत गंभीर