Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी : SP सुधा सिंह समेत 3 IPS अफसरों के तबादले, 3 सीओ को भी मिली तैनाती

ips transffer symbolice photo

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज यूपी सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें महोबा में कार्यवाहक के रूप में तैनात हुईं एसपी अपर्णा गुप्ता को अब वहीं पर स्थायी कर दिया गया है। इसी तरह महोबा की एसपी सुधा सिंह को गाजियाबाद स्थित पीएएसी की 47वीं वाहिनी में सेनानायक बना दिया गया है।

कल्पना सक्सेना मुरादाबाद पीटीसी

महोबा की एसपी रहीं सुधा सिंह के पति बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह की बीते दिनों तबियत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उनको दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुधा सिंह के छुट्टी पर जाने के कारण उनकी जगह पर अपर्णा गुप्ता को महोबा का कार्यवाहक एसपी बनाकर भेजा गया था।

ये भी पढ़ें : UP : SP दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज, IPS प्रभाकर चौधकी बिजनौर भेजे गए  

इसी तरह 47वीं वाहिनी में सेनानायक रहीं कल्पना सक्सेना को अब पीटीसी मुरादाबाद का सेनानायक बना दिया गया है।

तीन डिप्टी एसपी को जिलों में तैनाती

इसी तरह अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन डिप्टी एसपी को भी तैनाती मिल गई है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले डिप्टी एसपी प्रियांशी पाल को एनआईयू गाजियाबाद, देवेश सिंह को जौनपुर, शेखर सेंगर को गाजीपुर जिले में तैनाती मिली है।

ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक : विधायक सलिल विश्नोई की पिटाई मामले में रिटायर्ड CO समेत 6 पुलिसकर्मी को 1 दिन की सजा