

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आपसी मारपीट में जानलेवा हमले में घायल हुए व्यक्ति ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने मामले में फरार मुख्य आरोपी पप्पू विधायक पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला बांदा में अवैध बालू घाट राजघाट से जुड़ा है।
शहर के क्योटरा इलाके से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा पहाड़ तले रहने वाले चुनुबाद (50) केन नदी के टंकी घाट पर सब्जी उगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे।
UP : जीजू की साली पर गंदी नजर, बड़ी से सगाई के बाद छोटी को ले भागा
बीती 1 नवंबर की उनका पप्पू विधायक से विवाद हो गया। इसके बाद आपराधिक प्रवत्ति के पप्पू विधायक ने चुनुबाद पर अपने साथियों के साथ हमला बोलते हुए मारपीट की। जानलेवा हमले में चुनुबाद
ये भी पढ़ें : हीरोपंती फुस्स : सुबह-सवेरे तमंचा लेकर बाइक दौड़ा रहा युवक नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार
गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कानपुर रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान उन्होंने बीती रात दम तोड़ दिया। रामबाबू ने बताया कि मृतक की पत्नी तिजिया ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर चार लोगों पर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं की। मृतक अपने पीछे दो बेटे और बेटियां छोड़ गए हैं। उधर, नगर कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा में हादसे, ओवरब्रिज के पास इकलौते लाइब्रेरियन बेटे और 10 साल के मासूम की मौत
