समरनीति न्यूज, बांदा: हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र की है। कमासिन थाना क्षेत्र के छिलोलर गांव के विजय बहादुर के बेटे बिहारी लाल (20) सुबह खेतों की ओर जा रहे थे।
शादी की चल रही थी बातचीत
तभी रास्ते में टूटे पड़े हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार की चपेट में आ गए। परिजनों ने लकड़ी के डंडों से तार से हटाने की कोशिश की, लेकिन तबतक बुरी तरह से झुलस चुके थे। मेडिकल कालेज में उनकी सांसें थम गईं। बताते हैं कि युवक की शादी की बातचीत चल रही थी। वह सूरत में रहकर काम करते थे। कुछ दिन पहले ही घर आए थे।
ये भी पढ़ें: UP: बांदा में दो भाईयों की बाइक खड़े रोलर से टकराई, एक की जान गई