

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से फांसी पर लटकता मिला। मृतक युवक का नाम रामकिशुन (34) पुत्र दयाराम सोनी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार युवक नशे का लती था।
परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार बीती रात शराब पीकर आसपास और घर में झगड़ा भी हुआ था। सुबह घर से निकला और बाद में उसका शव लटकता मिला। माना जा रहा है कि युवक ने गांव के बाहर पेड़ से लटकर फांसी लगा ली। हालांकि, कुछ लोग आशंकाएं भी
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया परिवार में झगड़े के बाद फांसी लगाने का लग रहा है। हालांकि, हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद असली वजह सामने आ जाएगी। बताते हैं कि मृतक बाहर रहकर नौकरी करता था। अभी अविवाहित था।
ये भी पढ़ें : Breaking : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टेंपो पलटने से एक की मौत-कई घायल
