Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

क्या BJP सदस्यों ने खाई थी ऐसी कोई कसम? बांदा जिपं अध्यक्ष और सदस्यों की पुरानी फोटो वायरल

Banda District Panchayat BJP Members

मनोज सिंह शुमाली, बांदा: राजनीतिक में एक बात कही जाती है कि इसमें कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। साथ-साथ चलते हैं वो कब पाला बदल जाएं, कोई नहीं जानता। दुश्मन कब दोस्त बन जाए, कहा नहीं जा सकता। बांदा जिला पंचायत में इस समय अध्यक्ष और विधायक समर्थकों में खींचतान मची है। दोनों ओर से भाजपा नेता ही एक दूसरे को टक्कर देने पर उतारू हैं।

अध्यक्ष-सदस्यों की पुरानी फोटो हो रही वायरल

इसी बीच बांदा जिपं सदस्यों की अध्यक्ष के साथ की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। इसमें अध्यक्ष सुनील पटेल कुछ सदस्यों के साथ मंदिर के बाहर खड़े हैं। बताते हैं कि यह फोटो बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के जौहरपुर गांव में स्थिति प्रसिद्ध काली मंदिर की है जो अक्टूबर 2024 में खींची गई थी। वहां एक कार्यक्रम हुआ था।

तिंदवारी क्षेत्र में काली मंदिर की बताई जा रही फोटो

एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिपं अध्यक्ष और सदस्य देवी दर्शन को गए थे। फोटो वायरल होने की वजह यह है कि चर्चा है कि फोटो में दिखने वाले सदस्यों ने मंदिर में पूरे कार्यकाल अध्यक्ष का साथ देने की कथित तौर पर कसम खाई थी। वादा किया था कि चाहे कुछ हो जाए, साथ नहीं छोड़ेंगे।

खास बनकर रहने वाले सबसे पहले दूसरी ओर कूदे

अब एक सदस्य का कहना है कि फोटो में दिखने वाले वाले कुछ सदस्य पाला बदल गए हैं। कौन हैं यह स्पष्ट नहीं है लेकिन राजनीति में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। नफा-नुकसान देखकर अक्सर नेता पाला बदलते रहते हैं।

भाजपा नेताओं में आपस में खींचतान-पार्टी का नुकसान

यहां नई बात सिर्फ इतनी है कि भाजपाइयों में आपस में खींचतान मची है। साथ ही जिस मंदिर की फोटो वायरल हो रही है, वह तिंदवारी के जौहरपुर गांव क्षेत्र का बड़ा ही प्रसिद्ध मंदिर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में भाजपाइयों में रार: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आपस में भिड़े अध्यक्ष-विधायक गुट के सदस्य

बांदा में भाजपाइयों में रार: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आपस में भिड़े अध्यक्ष-विधायक गुट के सदस्य