

आशा, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज राजधानी लखनऊ समेत 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इनमें लखनऊ, बांदा-झांसी-बिजनौर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में वापस लौटे मानसून की सक्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी में अलग-अलग जिलों में काफी बारिश हुई है। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश यूपी के प्रतापगढ़ में 85 मिमी हुई।
लखनऊ-बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार के लिए बुंदेलखंड-आगरा के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही पश्चिमी यूपी के 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
यहां है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, आगरा, महोबा, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट
कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, बिजनौर, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, फतेहपुर, हरदोई, बांदा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, चित्रकूट, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास।
ये भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 10 डीएम समेत 23 IAS के ट्रांसफर, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..
ये भी पढ़ें: एसडीएम को जान से मारने की धमकी-15 लाख की रंगदारी मांगी
यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 10 डीएम समेत 23 IAS के ट्रांसफर, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..
डब्लू यादव..बिहार से भागा यूपी के हापुड़ में ढेर-मांझी की पार्टी के नेता की हत्या का था आरोप
मौसम: बिजनौर-सहारनपुर समेत यूपी के इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा
फेसबुक-टेलीग्राम से कई स्टेट में फैले सेक्स रैकेट का खुलासा, नेपाली युवती समेत 8..