Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Weather Update : बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना

Weather update : rain in these districts of Bundelkhand and western UP likely in next few hours
बांदा में केन नदी के पुल से बादलों का दृश्य और वहां से गुजरता आटो। फोटो – समरनीति न्यूज

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में मौसम तेजी से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान में कहा जा रहा है कि अगले कुछ घंटे में यानी दोपहर तक बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इन जिलों में पहले से बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं। ऐसे में बारिश होने से निश्चित तौर पर ठंड और बढ़ेगी।

पश्चिम से लेकर उत्तर तक बादलों का जमावड़ा

हालांकि, संभावना मध्यम बारिश की ही है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बादलों का जमावड़ा लगा है।

Weather update : rain in these districts of Bundelkhand and western UP likely in next few hours
बांदा में केन नदी के पुल से बादलों का दृश्य और वहां से गुजरता आटो। फोटो – समरनीति न्यूज

इन जिलों में ललितपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर के अलावा बिजनौर व संभल शामिल हैं। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है। अगले 24 घंटे में कोहरा आ सकता है और मौसम भी तेजी से करवट बदलेगा। ठंड काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा एहतियात बरतनी होगी।

ये भी पढ़ें : UP Panchyat Chunaav-2021 : बोर्ड एग्जाम से पहले गांवों में बन जाएगी सरकार, पढ़िए खास खबर..