Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Weather : यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट

Weather : Red alert of storm and rain in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में प्री मानसूनी बरसात अपना असर दिखा रही है। अभी तक जिन इलाकों में प्री मानसून बारिश नहीं हुई थी, वहां भी सोमवार को झमाझम बरसात हो गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब ऐसा मौसम जारी रहेगा। इसी बीच किसी भी समय प्रदेश में मानसून एंट्री कर सकता है।

जल्द ही मानसून की होगी एंट्री

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार फिलहाल मानसून सोनभद्र जिले के बिल्कुल पास ठहरा है। जल्द ही इसकी प्रदेश के दूसरे हिस्सों में एंट्री होगी। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को यूपी में सुबह 8.30 बजे तक कुल 1.2 मिमी औसत बरसात हुई। यूपी के कासगंज में सबसे ज्यादा 8.7 मिमी बारिश हुई।

इन जिलों आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिे आंधी-वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संतकबीरनगर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर में आंधी का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं बांदा, हमीरपुर, महोबा,

शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..

झांसी, सीतापुर, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, अयोध्या, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, ललितपुर के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें : UP : 4 बार कोशिश, 5वीं बार में मौत : रिटायर्ड तहसीलदार की मौत से परिवार में कोहराम