Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में आज बारिश-आंधी का अलर्ट, पढ़ें! अपने जिले के मौसम का अनुमान

up rain alert News

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार को भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग की ओर से यूपी के 40 जिलों में बिजली गिरने और 14 जिलों में आंधी के साथ बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही इन क्षेत्रों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं 50 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी को सचेत किया है। बताते चलें कि गुरुवार को भी लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चली थीं।

यहां गिर सकती है बिजली-अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार को बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी,

बारिश के साथ तेज हवाएं भी..

भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, अंबेडकर नगर, हाथरस, आगरा व आसपास।

इन जिलों में गिर सकते हैं ओले

बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा व आसपास।

ये भी पढ़ें: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में 3 साजिशकर्ता गिरफ्तार-STF की टीमें शूटरों की तलाश में..

लखनऊ-कानपुर में दिन में अंधेरा-जमकर बारिश, ओले गिरने से मौसम सुहाना