Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : बांदा के डीएम, मेरठ के सारांश समेत 6 को ‘वाटर हीरोज अवार्ड’

Water Heroes Award to 6 including DM of Lucknow Meerut Divyansh and Banda

Medical student hanged in hostel, left 4 page suicide note In Banda

आशा सिंह, लखनऊ : केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से छह लोगों को वॉटर हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल भी शामिल हैं। बताते हैं कि जलशक्ति मंत्रालय ने जलसंरक्षण और जलसंसाधनों की महत्ता को समझने के लिए प्रेरित करने के लिए ये पुरस्कार दिए हैं।

Deputy CM Maurya in Banda, said that's why Akhilesh Yadav has gone from Boukhala

अवार्ड के तहत 10,000 रुपए नकद और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। अगस्त 2022 में ये अवार्ड बांदा के डीएम अनुराग पटेल, मेरठ के दिव्यांश टंडन, गोवा के विनय विश्वनाथ गावस, जालौन जिला के अमित, छतरपुर (मध्य प्रदेश) की बबीता राजपूत घुवारा और शिवपुरी जिले की स्नेहलता शर्मा को दिया गया है।

ये भी पढ़ें : UP News : IAS अफसर विद्याभूषण का इस्तीफा