समरनीति न्यूज, लखनऊ: मानसून के इंतजार की घड़िया खत्म हो गई हैं। यूपी में मानसून की एंट्री हो गई है। उत्तर प्रदेश में आखिरकार बुधवार को मानसून आ गया। इसकी आधिकारिक जानकारी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की ओर से दी गई है।
जल्द ही पूरब से पश्चिम तक होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को सोनभद्र की ओर से दाखिल मानसून के असर से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी आदि में मानसूनी बारिश की शुरुआत भी हो गई है। अब जल्द ही
ये भी पढ़ें: UP: प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार
पूर्वी यूपी से शुरू होकर मानसूनी बारिश का असर पश्चिमी तक पहुंचेगा। यानी पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश होगी। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी और तपन से राहत मिलेगी।
इन जिलों में 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट
वाराणसी, भदोही, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती और बलरामपुर व आसपास का क्षेत्र।
इन क्षेत्रों में वज्रपात और गरज के आसार
इसके अलावा वाराणसी, बस्ती, प्रयागराज, गोरखपुर, मिर्जापुर, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, भदोही, बलिया, देवरिया, संतकबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच गोंडा, बलरामपुर व आसपास।
ये भी पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर: उम्रकैद वाले बदमाश को पड़ी पुलिस की गोली-3 और गिरफ्तार, पढ़े खबर..
ये भी पढ़ें: UP: बारिश ने ठंडे किए गर्मी की तेवर, कल से भारी बरसात की संभावना-इन जिलों के लिए अलर्ट..