
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में ग्राम प्रधान के 1.85 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है। आयुक्त ने आरोपी प्रधान के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। घोटाले का यह प्रकरण काफी गंभीर है। सूत्रों की माने तो डीएम की जांच में भी प्रधान दोषी पाया जा चुका है। आयुक्त ने बांदा के कोर्रही ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच सीडीओ से कराने के निर्देश डीएम को दिए हैं। मामले की जांच शुरू हो गई है।
स्ट्रीट लाइट-कूड़ेदान खरीद से लेकर हर कहीं खेल
जानकारी के अनुसार, कोर्रही के कासिम खान ने आयुक्त को शिकायतपत्र दिया है। आरोप है कि प्रधान और सचिव ने 975 रुपए की स्ट्रीट लाइट 4950 रुपए में 7.71 लाख की कीमत में खरीदी है।
ये भी पढ़ें: UP: ‘समय पर होंगे पंचायत चुनाव’…पंचायतीराज मंत्री राजभर का बयान
इसी तरह कूड़ेदान खरीद में एक ही विज्ञप्ति में दो बिल लगाकर 4.21 लाख के भुगतान कर लिया है। वहीं 2.59 लाख का भुगतान कोटेशन लगाकर एक ट्रेडर्स को कर दिया है।
बाजार से 3 गुना ज्यादा में सामान की खरीददारी
इतना ही नहीं, शिकायत में कहा गया है कि 4 लाख की आरसीसी चेयर बाजार मूल्य से 3 गुना में 6 लाख में खरीदी है। इसी तरह हैंडपंप पर भी फर्जी खर्चा दिखाया है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: बच्चे की कमर के पास निकली पूंछ, उम्र के साथ बढ़ती गई लंबाई..
शिकायतकर्ता ने कहा कि इसकी शिकायत फरवरी में डीएम से शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी ने सारे आरोपों को सही पाया।
आयुक्त के सख्त निर्देश, बांदा CDO करेंगे जांच
मगर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि आयुक्त अजीत कुमार ने मामले की गंभीरता से लिया है। डीएम को आदेश दिए हैं कि जांच में आरोप सही मिले हैं तो प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर अंतिम जांच कराई जाए। आयुक्त के आदेशों के क्रम में डीएम जे. रीभा ने सीडीओ को आदेश करने के आदेश दे दिए हैं। आयुक्त ने एक सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब की है।
ये भी पढ़ें: UP: गैंगरेप में भाजपा नेता गिरफ्तार-नौकरी के नाम पर बनाया था महिला को हवस का शिकार
UP: ‘समय पर होंगे पंचायत चुनाव’…पंचायतीराज मंत्री राजभर का बयान
Banda: सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रा में उमड़ा बांदा-मगर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द
बांदा: BJP वरिष्ठ नेता विनोद ताबड़े से मिले प्रवीण सिंह-बिहार जीत की दी बधाई
Banda: सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुति
UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
