Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

UP: स्पा की आड़ में भाजपा नेत्री के फ्लैट में सेक्स रैकेट का खुलासा, 9 लड़कियों समेत 13 अरेस्ट..

Varanasi: Sex racket busted in spa center and BJP leader's Shalini Yadav flat

समरनीति न्यूज, लखनऊ: वाराणसी में पुलिस और एसओजी की टीमों ने ताबड़तोड़ छापे मारते हुए एक स्पा सेंटर और फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 9 महिलाओं व 4 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सेक्स रैकेट एक भाजपा नेत्री के फ्लैट और स्पा सेंटर में पकड़े गए हैं।

शहर के व्यस्तम इलाके में फ्लैट में आपत्तिजनक सामान भी मिला

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। इनमें कंडोम और सेक्स वर्धक दवाएं भी शामिल हैं।

Sex racket busted in Lucknow hotel, 12 arrested along with 7 girls, police looking for Maya

जानकारी के अनुसार, मेयर और सांसदी का चुनाव लड़ चुकी भाजपा नेत्री शालिनी यादव के सिगरा थाना क्षेत्र के रिहायशी बिल्डिंग फ्लैट और स्पा सेंटर पर पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ छापा मारा।

वाराणसी से मेयर और सांसद का चुनाव लड़ चुकी है भाजपा नेत्री

छापेमारी में फ्लैट और स्पा सेंटर में देह व्यापार होते पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 9 लड़कियों और 4 लड़कों को बेहद आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।

Sex racket in guesthouse behind police station in Agra, married women were doing dirty work

बताते हैं कि शहर के इस व्यस्तम क्षेत्र में दिनदहाड़े स्पा सेंटर के नाम पर लड़कियों को रखकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर और फ्लैट को सील कर दिया है। बताया जाता है कि भाजपा नेत्री पूर्व में बनारस से मेयर और सांसद का भी चुनाव लड़ चुकी है। बताते हैं कि इस सेक्स रैकेट से कई सफेदपोशों के भी तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में सैलून-स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, सेक्स रैकेट में 20 युवतियां-15 युवक गिरफ्तार  

ये भी पढ़ें: लखनऊ : VIP इलाके में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट, 5 युवतियों के साथ 3 युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान..

लखनऊ में सैलून-स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, सेक्स रैकेट में 20 युवतियां-15 युवक गिरफ्तार

लखनऊ : VIP इलाके में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट, 5 युवतियों के साथ 3 युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान..

कानपुर में खुलासाःWhatsapp-Facebook और Twitter पर सेक्स रैकेट ग्रुप, आनलाइन डिमांड पर कॅाल गर्ल्स..

गुरुग्राम में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, पांच युवतियों समेत मसाज पार्लर का मैनेजर गिरफ्तार