
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कथावाचक को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल मच गया है। यूपी के डीजीपी ने मामले में एसपी से जवाब तलब किया है। पूरे प्रकरण से बहराइच पुलिस चर्चा में आ गई है। विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है। इससे जुड़े रील और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इस मामले से चर्चा में आई यूपी की बहराइच पुलिस
दरअसल, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को बहराइच आगमन पर पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह यजमान के रूप में मौजूद रहे। इसकी आलोचना होने पर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया।
नगीना सांसद ने प्रशासन की मंशा पर उठाए सवाल
बहराइच के पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह से जवाब-तलब किया है। विपक्ष लगातार मामले में हमलावर है। नगीना सांसद चंद्रशेखर ने इस मामले में प्रशासन की मंशा और प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए हैं। सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि भारत संविधान से चलने वाला गणराज्य है।
DGP ने SP बहराइच से स्पष्टीकरण किया तलब
यह कोई मठ नहीं, जहां किसी धार्मिक व्यक्ति को सरकारी सम्मान के तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाए। सांसद ने इसे संविधान पर हमला बताया है। कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान संविधान, राष्ट्र और शहीदों के नाम पर दिया जाता है। किसी कथावाचक, बाबा या धर्मगुरु का रुतबा बढ़ाने को ऐसा नहीं होना चाहिए। सांसद चंद्रशेखर की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी के मथुरा में बहुत बड़ा हादसा, सात बसें-तीन कारें टकराने से 10 की मौत, 80 से ज्यादा घायल
अच्छी खबर: यूपी में 7994 लेखपालों की होगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर..
अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन
UP: कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार
UP: भीषण ठंड में इन जिलों में स्कूल बंद, लखनऊ-सीतापुर समेत कई जिलों में समय बदला
क्या आप जानते हैं? भारत की सबसे धीमी ट्रेन के बारे में…साइकिल भी निकल जाती है आगे..
यूपी: आज से पूरे प्रदेश में पछुआ हवाएं..इन 42 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट..
