Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: रिश्वत लेती महिला इंस्पेक्टर व सिपाही गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Woman Inspector and Constable Arrested for Taking Bribe in Varanasi

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में एक महिला इंस्पेक्टर और सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों मुकदमे से नाम निकलाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत ले रही थीं। जानकारी के अनुसार, वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी व सिपाही अर्चना को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा।

मुकदमे से नाम निकालने को मांग रहे थे 42 हजार

एक मुकदमे में आरोपियों का नाम निकालने के बदले महिला इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी ने 42 हजार रुपए रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर यह कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: UP : सिपाही ने दुष्‍कर्म कर अश्लील वीडियो बना युवती को किया ब्‍लैकमेल, महिला पुलिस कर्मियों समेत 7 लाइन हाजिर

यह शिकायत भदोही जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के जलालपुर की मेराज की ओर से की गई थी। महिला इंस्पेक्टर और महिला सिपाही अर्चना को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: UP : जेल गए महिला दरोगा-होमगार्ड, दो कारोबारी भी गिरफ्तार, सेक्स रैकेट संचालिका संग वसूली का बड़ा गेम खुला

फतेहपुर में राहुल गांधी, दलित हरिओम बाल्मीकि के परिवार से मिले-बांटा दुख-दर्द

सीतापुर में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत-टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस

कमरा बंद कर 24 किन्नरों ने पिया फिनायल-कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से थे परेशान, पढ़ें पूरी खबर..

UP: किराये के घर में सेक्स रैकेट-जस्ट डाॅयल से आते ग्राहक, 4 युवतियां-3 युवक गिरफ्तार

Video : लखनऊ में स्कूटी को टक्कर मारकर 1 किमी तक घसीट ले गया कार चालक, चिंगारियों से सहमे लोग