Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 31 IAS के तबादले, लखनऊ-कानपुर-बिजनौर समेत 14 जिलों में नए DM, पढ़े पूरी लिस्ट..

latest ias transfer news up

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीती देर रात प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने देर रात 3 मंडलायुक्त और लखनऊ-कानपुर-बांदा और बिजनौर-बाराबंकी समेत 14 जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है। कुल 31 आईएएस का तबादला किया गया है। मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त भेजे गए हैं।

विशाखजी लखनऊ के DM बनाए गए

तबादला सूची के अनुसार, मेरठ की मंडलायुक्त रहीं सेल्वा कुमारी जे. को अब सचिव नियोजन व डीजी अर्थ एवं संख्या बनाया गया है। आगरा की मंडलायुक्त रितु महेश्वरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडल का आयुक्त बनाया गया है।

जितेंद्र प्रताप सिंह कानपुर के नए DM

विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अबतक वह अलीगढ़ के डीएम थे। अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा कल्याण एव॔ प्रांतीय रक्षा दल का डीजी बनाकर भेजा गया है। मथुरा के डीएम शैलेश कुमार सिंह को आगरा का नया आयुक्त बना दिया गया है। बुलंदशहर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का नया जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है।

IAS श्रुति बनीं बुलंदशहर की डीएम

प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन को अलीगढ का जिलाधिकारी और विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़ का नया डीएम बनाकर भेजा गया है। यीडा में एसीईओ श्रुति को अब बुलंदशहर का डीएम बना दी गई हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सीईओ संगीता सिंह को अलीगढ़ का मंडलायुक्त बनाया है। बिजनौर के डीएम अंकित अग्रवाल को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है।

बिजनौर की नई DM जसजीत कौर

मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। बागपत के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर का नया डीएम नियुक्त किया है। वहीं यूपीसीडा की एसीईओ अस्मित लाल को बागपत का जिलाधिकारी बनाया है। बांदा के डीएम नगेंद्र प्रताप को यीडा का एसीईओ बना दिया गया है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे. रीभा को बांदा का नया डीएम बनाया है।

दीपक मीणा होंगे गाजियाबाद DM

गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को कृषि विभाग में सचिव और मेरठ डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का डीएम बनाया है। फर्रुखाबाद डीएम ड़ा. विजय कुमार सिंह को मेरठ का डीएम बनाया है। ग्रेटर नोएडा के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी को फर्रुखाबाद का डीएम बनाकर भेजा गया है।

CM के सचिव शशांक बने बाराबंकी DM

बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। सुल्तानपुर की डीएम कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है।

IAS अर्चना वर्मा बीमा योजना की CEO

सीएम के विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन विभाग में विशेष सचिव एवं निदेशक

UP: Bumper transfers of 31 IAS, new DM, 3 Divisional Commissioners in 14 districts

का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव नियोजन नरेंद्र प्रसाद पांडेय को राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक बनाया गया है। सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई से

UP: Bumper transfers of 31 IAS, new DM, 3 Divisional Commissioners in 14 districts

डीजी युवा कल्याण एव॔ पीआरडी का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है। चिकित्सा विभाग में तैनात अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय बीमा योजना का सीईओ बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी में 8 जिलों के SP बदले, IPS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले 

 

महाकुंभ2025: वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया अब छोड़ेंगी कुंभ