
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक भाजपा विधायक को बेटे समेत जान से मारने की धमकी मिली है। इससे विधायक का परिवार दहशत में है। बताते हैं कि मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक को किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने विधायक की तहरीर पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा लिखा है।
बीते दिनों दिया था विवादित बयान
दरअसल, भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने हाल ही में एक निजी टीवी चैनल को एक राजनीतिक पार्टी की प्रमुख के खिलाफ बड़ा बयान दिया था। विधायक का कहना है कि इसके बाद से अज्ञात लोगों द्वारा फोन करके धमकियां दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : मथुरा : शाही ईदगाह को बम से उड़ाने की धमकी, कार के शीशे तोड़कर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
विधायक का कहना है कि सोशल मीडिया एक्स पर लिखा जा रहा है कि जो भी विधायक की जीभ काटकर देगा तो उसे 1 लाख ईनाम दिया जाएगा।
SSP ने कहा जल्द करेंगे खुलासा
भाजपा विधायक चौधरी का कहना है कि 25 अगस्त को रात 8 बजकर 47 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि टीवी पर बहुत बयान देते हो, तुम और तुम्हारा बेटा बच नहीं पाओगे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : झांसी-ललितपुर हाइवे पर हादसा, बस ने खड़े कंटेनर में मारी टक्कर, 29 यात्री घायल-16 गंभीर
