Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

मथुरा : शाही ईदगाह को बम से उड़ाने की धमकी, कार के शीशे तोड़कर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Mathura : Threat to blow up Shahi Eidgah

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मथुरा में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने शाही ईदगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी। फिर भागकर खुद को कार में बंद कर लिया। इसके बाद खुद पर पेट्रोल डाल लिया। कार अंदर से लाक कर ली। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर युवक को पकड़ा। इसके बाद थाने ले गई। वहां युवक के परिजन भी पहुंच गए।

सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के आज दोपहर करीब 1 बजे उस समय पसीने छूट गए। जब एक युवक ने मस्जिद को बम से उड़ाने की चिल्लाकर धमकी दी। फिर वहां से भागकर कार में घुस गया। कार को भीतर से लाॅक कर लिया। फिर खुद पर पेट्रोल डाल लिया।

कार के शीशे तोड़कर पुलिस ने बाहर निकाला

पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर उसे बाहर निकाला। गिरफ्तार करके थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवक ने पूछताछ में खुद का नाम पुष्पेंद्र बताया है। वह जमुनापार क्षेत्र की मीरा विहार कालोनी का रहने वाला है। उधर, गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह का कहना है कि आरोपी सनकी किस्म का है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

शर्मनाक : BHU छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी जेल से बाहर आए, हाई कोर्ट ने दी जमानत, छात्रों का प्रदर्शन

उधर, जानकारी होने पर परिजन भी गोविंदनगर थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र के बच्चों की मौत हो चुकी है। तभी से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त जैसी स्थिति में है। वह ऐसी बातें करता रहता है। उधर, थाने में पुलिस के सामने बैठकर भी पुष्पेंद्र इसी तरह की बातें करता रहा।

ये भी पढ़ें : BJP सांसद कंगना का फिर किसानों पर विवादित बयान, राहुल गांधी हमलावर-भाजपा ने झाड़ा पल्ला