Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP STF का खुलासा, कानपुर से जाता था कच्चा माल, अयोध्या में तैयार होती थी शराब

UP STF busts country liquor factory in Ayodhya

समरनीति न्यूज, डेस्क : पंचायत चुनाव से पहले शराब पीने-पिलाने से लेकर बनाने का धंधा जोर पकड़ गया है। यूपी एसटीएफ की लखनऊ टीम ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ ने अयोध्या के थाना क्षेत्र रौनाही में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में तैयार अवैध देशी शराब व ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूक्लियर अल्कोहल) के साथ दूसरे शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। बताते हैं कि अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश व एसएसपी अनिल सिंह के निर्देशन में एसटीएफ टीम ने थाना रौनाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलारपुर में अवैध शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया।

अंतरजनपदीय बड़े रैकेट का भंडाफोड़

एसटीएफ टीम के प्रभारी घनश्याम यादव एवं एसआई करुणेश पांडे के नेतृत्व में टीमों ने आबकारी विभाग, स्थानीय पुलिस व एसओजी के साथ वहां कार्रवाई की। वहां अवैध रूप से भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित शराब की बोतलें व उससे संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया। इसमें मुख्य आरोपी सरगना पुष्कर जयसवाल व अन्य लोगोंकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण पकड़ा गया। पुलिस ने बताया है कि सरगना पुष्कर जयसवाल और उसकी उसकी पत्नी चांदनी जसवाल के नाम कई शराब ठेके भी हैं। पुलिस का कहना है कि शराब तैयार करने के लिए कच्चा माल हरियाणा, दिल्ली और कानपुर से मंगाता था। रौनाही थाने पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए लोगों के नाम पुष्कर, राकेश, सुनील, श्यामू यादव रामू यादव बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : UP की सबसे बड़ी खबर : SDM, CO और आबकारी अधिकारी समेत 6 निलंबित, दो हिरासत में..