Saturday, November 22सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बरेली में सपा डेलीगेशन की एंट्री पर रोक-माता प्रसाद हाउस अरेस्ट-इकरा और मलिक भी..

UP: SP delegation's entry blocked in Bareilly-Mata Prasad Pandey placed under house arrest-Iqra and Malik also...
डीसीपी (वेस्ट) विश्वजीत श्रीवास्तव फोर्स के साथ, लखनऊ।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल को लेकर राजनीतिक तेज है। आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बरेली जाने की घोषणा की थी। इससे पहले आज लखनऊ में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। सपा सांसद इकरा हसन और हरेंद्र मलिक को भी बार्डर पर रोक दिया गया है।

पुलिस ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था

दरअसल, बरेली में बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। इसी बीच सपा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली जाने वाला था।

ये भी पढ़ें: यूपी में आज बरेली में हाई अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर चौकसी, इंटरनेट बंद-ड्रोन से निगरानी

बरेली के डीएम ने पत्र जारी कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। कहा था कि कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बिना इजाजत बरेली नहीं आएगा। इस पत्र के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी पुलिस तैनात है। सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन और मोहिबुल्लाह को भी रोका गया है।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: खेल-खेल में मासूम के मुंह में फटा पटाखा-2 घंटे बाद तोड़ा दम-भाई गंभीर 

“मौलाना भूल गया कि यूपी में शासन किसका”, सीएम योगी की बरेली हिंसा पर दो टूक

यूपी में आज बरेली में हाई अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर चौकसी, इंटरनेट बंद-ड्रोन से निगरानी

यूपी में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश महताब ढेर-दरोगा सिपाही घायल

क्या संजय निषाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन..?

UP: दरोगा पर रेप का मुकदमा-महिला ने लगाए बेहद गंभीर आरोप

UP: सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात…सुबह होते ही मौत-75 के वृद्ध ने 35 की महिला से की..