
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार को हुई भाजपा नेता की हत्या की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। हत्यारे मेहमान बनकर घर पहुंचे। वहां पानी पिया और बैठे भी। इसके बाद जैसे ही भाजपा नेता आराम करने को लेटे, उनके पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
हत्यारों ने इस तरह दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम..
जानकारी के अनुसार, संभल के दबथरा हिमंचल गांव में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बजे मेहमान बनकर बाइक सवार 3 लोग भाजपा के वरिष्ठ प्रभावशाली नेता व प्रधान पति गुलफाम सिंह यादव (66) के घर पहुंचे।
उस समय वह पशुओं की देखभाल करते हुए घेर में आराम कर रहे थे। बताते हैं कि तीनों बाइक सवारों ने उनसे दुआ सलाम की और फिर पास में कुर्सी पर बैठ गए।
मुलायम सिंह यादव के मुकाबले लड़ चुके विधानसभा का चुनाव
गुलफाम यादव ने तीनों से हालचाल पूछा और पानी भी पिलाया। बताते हैं कि बातचीत के बाद गुलफाम चारपाई पर लेटकर आराम करने लगे। तभी एक युवक ने जहर का इंजेक्शन निकाल कर उनके पेट पर घोंप दिया। इसके बाद तीनों वहां से भाग निकले। भाजपा नेता ने घेर से बाहर आकर किसी तरह पास में आंगनबाड़ी केंद्र पर काम कर रहे मजदूरों को घटना के बारे में बताया।
मजदूर उन्हें निजी डाॅक्टर के यहां ले गए। गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उनके समर्थकों में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात में नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत, बिस्तर पर मिला दुल्हन का शव और..
पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। बताते हैं कि गुलफान लेखपाल का पद छोड़कर राजनीतिक में आए थे। उन्होंने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के मुकाबले में 2004 में गुन्नौर विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था। क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता है। यही वजह है कि घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा में संभल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी थे।
बेटा भाजपा से ब्लॉक प्रमुख रह चुका तो पत्नी 3 बार की ग्राम प्रधान
उनका बड़ा बेटा दिव्य प्रकाश पूर्व में भाजपा से ब्लाक प्रमुख रह चुका है। वहीं पत्नी जावित्री देवी लगातार 3 बार से प्रधान हैं। उधर, एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: यूपी में ऑनर किलिंग: बेटी संग प्रेमी को आपत्तिजनक हाल में देख परिजनों ने खोया आपा, दोनों को मार डाला
यूपी में ऑनर किलिंग: बेटी संग प्रेमी को आपत्तिजनक हाल में देख परिजनों ने खोया आपा, दोनों को मार डाला