
अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: सीतापुर से दुखद घटना सामने आई है। एक 3 माह के मासूम को सोते समय बंदरों का झुंड घर से उठा ले गया। घर की छत पर ले जाकर पानी के ड्रम में डुबो दिया। बाद में परिजनों को बच्चे का शव ड्रम में मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मछरेहटा के सूरजपुर गांव के अनुज यादव का बेटा 3 माह का शिवांश सुबह कमरे में चारपाई पर सो रहा था।
घटना से आसपास के घरों में पसरा मातम
कहा जा रहा है कि इसी बीच बंदरों का झुंड मासूम को उठाकर छत पर ले गया। वहां बच्चे को पानी के ड्रम में डूबो दिया। बाद में बच्चे की मां ने मासूम को गायब देखा तो शोर मचाते हुए उसकी तलाश शुरू की। परिवार के बाकी लोग भी छत पर पहुंचे और बच्चे को तलाशने लगे। बच्चे का शव ड्रम में पड़ा मिला। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। सभी लोग बेहद दुखी हैं। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि सीढ़ियों पर गेहूं भी बिखरा पड़ा था। इसलिए अंदेशा है कि बंदर बच्चे को उठा ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..
ये भी पढ़ें: 29 साल की लड़की ने एक झटके में छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी-वीडियो शेयर कर बताई यह वजह..
सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..