
समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रदेश सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में मंगलवार को शासन की ओर से आधिकारिक शासनादेश भी जारी किया गया है।
27 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल-काॅलेज
शासनादेश के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को सभी सरकारी कार्यालयों, निगमों, परिषदों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें: 554वां प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख दुनियाभर में छाए, मुगलों का अता-पता नहीं
शासन के अधिकारियों का कहना है कि सिक्ख समुदाय की भावना और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रख यह अवकाश घोषित किया गया है। गुरु गोविंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे। उन्होंने न्याय, त्याग, साहस और धर्म रक्षा के लिए अद्वितीय संदेश दिए।
ये भी पढ़ें: ..जब विदाई के बीच दुल्हन को ले भागा कार चालक-घर वालों के उड़े होश..ऐसे सुलझा मामला
554वां प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख दुनियाभर में छाए, मुगलों का अता-पता नहीं
..जब विदाई के बीच दुल्हन को ले भागा कार चालक-घर वालों के उड़े होश..ऐसे सुलझा मामला
