
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। यूपी के 20 जिलों में कोरोना के केस तेजी से सामने आए हैं तो वहीं अकेले मार्च महीने में कोरोना 170 प्रतिशत बढ़ गया है। ऐसे में सरकार लगातार गंभीरता बरत रही है और यूपी में अप्रलै से सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। दरअसल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार ने होली समेत अन्य त्योहारों और पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
कोरोना से लड़ने को तैयार सरकार
सूत्रों की माने तो सरकार अप्रैल के पहले सप्ताह से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दे। बताते चलें कि सरकार ने कोरोना जांच बढ़ाने के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग का दायरा भी बढ़ाया है। इसी तरह कोविड अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। बताया जाता है कि बीती 28 फरवरी को यूपी में कुल 2,104 कोरोना संक्रमित केस थे। मार्च में इनकी संख्या बढ़कर 5,824 हो गई है। यानी कुल 170 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं। दरअसल, सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है। सरकार ने होली अवकाश पर पहले ही स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करा दिया है। वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर सभी अदालतें 2 अप्रैल तक बंद हैं।
ये भी पढ़ें : Update-UP पंचायत चुनाव में कब-कहां पड़ेंगे वोट, पढ़ें-पूरी सूची, चुनाव की अधिसूचना जारी
ये भी पढ़ें : माफिया MLA मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट करने की सुगबुगाहट, प्रशासन अलर्ट