Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : कानपुर कार्डियोलाजी में आग, दो मरीजों की मौत, कई को सुरक्षित निकाला 

Big news : fire in Kanpur cardiology, death of two patients, many evacuated

समरनीति न्यूज, बांदा : आज रविवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे कानपुर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में आग लग गई। आग वहां स्टोर रूम में लगी। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया और मरीज बुरी तरह से परेशान हो गए।

Big news : fire in Kanpur cardiology, death of two patients, many evacuated

एसी में धुआं भर जाने से मरीजों में चीख-पुकार मच गई। धुएं से दो मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं कई मरीजों को खिड़कियां तोड़-तोड़कर बाहर निकाला गया।

Big news : fire in Kanpur cardiology, death of two patients, many evacuated

सभी मरीजों को हैलट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उधर, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने मौत की पुष्टि की है। बताते हैं कि कार्डियोलाजी के मुख्य भवन फर्स्ट फ्लोर पर बने स्टोर रूम में सुबह साढ़े 7 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई।

Big news : fire in Kanpur cardiology, death of two patients, many evacuated

इससे मरीजों में चीख-पुकार मच गई। स्वास्थ्य कर्मी इधर-उधर भागने लगे। सफाई कर्मचारी रामभरोसे का कहना है कि आग लगने से धुआं पहली और दूसरी मंजिल पर बुरी तरह से भर गया था।

Big news : fire in Kanpur cardiology, death of two patients, many evacuated

धुएं की वजह से दम घुटने से घाटमपुर के नौरंगा के रहने वाले 80 साल की रसूलन बीबी तथा हमीरपुर के राठ के रहने वाले टेकचंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मेडिकलल कालेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल, पुलिस आयुक्त असीम अरुण, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें : UP-COVID-19 : यूपी में लग सकता है नाइट कर्फ्यू , 170 प्रतिशत बढ़ा कोरोना वायरस